भौतिकी



परिचय (Introduction)

       भौतिकी एक मूलभूत विज्ञान है जिसके नियमों का उपयोग सभी प्रौद्योगिकियों (Technology) तथा विज्ञान (Science) की अन्य सभी शाखाओं (Branch) में किया जाता है। एक ओर जहाँ भौतिकी (Physics) ने मानव को सभी प्रकार की भौतिक सुख-सुविधाओं (material amenities) से सम्पन्न किया है वहीं दूसरी ओर भौतिकी विश्व के अनेक रहस्यों (Mystery) की सफल व्याख्या (Explanation) करके मानव को जीवन के दार्शनिक पक्ष (philosophical side) को समझने में भी मदद की है।

परिभाषा (Definition)

        भौतिकी या भौतिक विज्ञान अँग्रेजी के शब्द फिजिक्स (Physics) का हिन्दी रूपान्तर है और Physics की उत्पत्ति ग्रीक भाषा के शब्द फ्यूसिस (Fusis) से हुई है जिसका अर्थ है प्रकृति (Nature)। अतः विज्ञान की वह शाखा (Branch) जिसमें प्रकृति तथा प्राकृतिक घटनाओं (Natural Phenomena) का अध्ययन (Study) किया जाता है वह भौतिकी है

       द्रव्य (Matter), ऊर्जा (Energy) तथा इनकी आपस में क्रियाओं (Interactions) के वैज्ञानिक अध्ययन को भौतिक विज्ञान कहते हैं।

चूँकि सभी वस्तुएँ द्रव्य और ऊर्जा से ही बनी हैं, अतः भौतिकी में सभी पदार्थों का अध्ययन शामिल है।


भौतिकी की देन (Gift of physics)

        रेडियो (Radio), टेलीफोन (Phone), टेलीविजन (Television), विद्युत मोटर (Electric motor), अन्तर्दहन इंजन (Internal combustion engine), रंगीन फोटोग्राफी (Color photography), सिनेमा (Cinema), कैल्कुलेटर (Calculator), कम्प्यूटर (Computer), लेसर (Laser), कृत्रिम उपग्रह (Artificial satellite), मानव द्वारा चन्द्र-यात्रा आदि भौतिकी की ही देन हैं।


भौतिकी की शाखाएँ (Branches of Physics)

        यांत्रिकी (Mechanics), स्थैतिकी (Statics), गतिकी (Dynamics), शुद्ध गतिकी (Kinematics), प्रकाशिकी (Optics), ऊष्मा (Heat), ध्वनि (Sound), चुम्बकत्व (Magnetism), विद्युत (Electricity), आधुनिक भौतिकी (Modern physics) इत्यादि ।


        “भौतिकी शुद्ध प्राकृतिक ज्ञान (Knowledge) है। इसका सदुपयोग  या दुरुपयोग करना मानवों के हाथ में है। यह सत्य की खोज करता है, यथार्थ (Reality) का भी दर्शन कराता है।”

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रकाश

चुम्बक